RSS ने शिक्षक(पं)संवर्ग के मांगो को निराकृत करने हेतु शासन पर बनाया दबाव

आम शिक्षक(पं)एकता मंच  के संचालक गण RSS प्रमुखो के सम्पर्क में



संघ ने शिक्षक(पं)के मांगो को निराकृत करने हेतु शासन पर बनाया दबाव
         छ ग.आम शिक्षक(पं/ननि)सवर्ग कर्मचारी एकता मंच के संचालक श्री कमलेश्वर सिंह RSS प्रमुखो से सतत् सम्पर्क बनाये हुए है तथा शिक्षक(पं) की महत्वपूर्ण मांगो को पूर्ण करने हेतु शासन को सुझाव प्रेषित करने का निवेदन कर रहे है। सूत्रो की माने तो रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख पदाधिकारियो की राज्य शासन के कुछ सचिव एवम् मंत्रियो से प्रारम्भिक चर्चा हो गयी है जिसमे सम्मानजनक समाधान करने के संकेत मिले है ।
श्री सिंह के अनुसार  आम शिक्षक(पं) एकता मंच शीघ्र ही एक दो संघ प्रमुखो से सम्पर्क कर चर्चा की जायेगी ।
भाजपा के कुछ प्रभावशाली राजनीतिज्ञो से सम्पर्क किये जा रहे है तथा कुछ केबिनेट स्तर के मंत्री एवम् सचिव से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे ताकि हमारी महत्वपूर्ण मांगो के सम्बद्ध में आदेश जारी हो सके ।
शिक्षक(पं/ननि)साथियो हम सबका मिला जुला प्रयास निष्फल नही जायेगा ।

धन्यवाद!

वन्दे मातरम्, जय हिन्द, जय भारत ।

                                 भवदीय
आम शिक्षक(पं/ननि)सवर्ग कर्मचारी एकता मंच (छत्तीसगढ़)

Comments

Popular posts from this blog

अवकाश के प्रकार

सेहत के दोहे

स्वदेशी ज्ञान : अब नहीं टपकेगी आपकी छत, सिर्फ 50 रुपैये के खर्चे में होगा इसका रामबाण इलाज