आगाज़


आगाज़


मोदी : - अरे ओ रमन कितने आदमी थे?

रमन : - अकेला ही था

मोदी : - और तुम

रमन : - पूरा कैबिनेट था

मोदी : - वो अकेला और तुम्हारा पूरा कैबिनेट, फिर भी भयभीत होकर भाग आए

रमन : - वो सब से अलग था

मोदी : - मुझे उसकी पहचान बताओ

रमन :- सरकार उसके हाथ में चाक, पाकिट में कलम और साधारण कपड़े पहने हुए था

मोदी :- ओ तेरी कि,
तुमने मेरा नाम तो नहीं बताया होगा ना

रमन :-  नहीं, मगर आप इतना चौंक क्यूँ गए

मोदी :- अरे यहाँ से जल्दी भागो

रमन :- मगर क्यूँ सरकार

मोदी :- अरे भागो .. तुमने शिक्षाकर्मी को छेड़ दिया है

रमन :-  मगर वो साधारण शिक्षाकर्मी है

मोदी :- अरे शिक्षाकर्मी कोई साधारण मानव नहीं है और उसके साथ पूरा यूनियन है।
खुद एक काल है , वेद है , शास्त्र है , समय है और एक अमिट अपार शक्ति है ..

रमन :- सरकार वो शुरूआत में तो हाथ जोड़ कर अनुनय विनय कर रहा था मगर जब हमने जबरदस्ती की तो शालाओं में ताला बंदी करवाने की धमकी दे रहा है
वो शक्ल से बहुत ही शांत और साधारण लग रहा था

मोदी :- अरे क्रांति हमेशा वो ही लाते हैं जो शांति प्रिय होते हैं..
यूँ धूल तो झूंड भी उठाते हैं

ये वो मानव जाति है जो युद्ध में चलते हुए रथ का पहिया बदल देते हैं ..
इनके पास जन्म से ही  ज्ञान का योग होता है जो पृथ्वी पर और किसी भी मानव जाति में नहीं होता..
इनके बिना तो विद्यालय भी अशुद्ध माने जाते हैं ..
इनके अंदर त्रिदेव शक्ति विद्यमान है ..

1. ब्रह्मा जी का ब्रह्म ज्ञान
2. विष्णु जी का स्तुतीकरण
3. शिव जी का अमिट प्रभान

देवों का भी सबसे प्रिय मानव शिक्षाकर्मी ही है
क्योंकि ये हर क्षेत्र में निपुण हैं;
वो चाहे चुनाव या जनगणना हो,
काल वैदिक शास्त्र हो
या भौतिक जगत ज्ञान हो

छत्तीसढ़ राज्य में वर्तमान में लगभग 1 लाख 80000 हजार शिक्षाकर्मी हैं;
अगर पृथ्वी के एक कोने पर मिलकर खड़े हो गए तो पृथ्वी को एक तरफ झुका सकते हैं ...

और

शिक्षाकर्मी के संस्कार सबसे अहम हैं,
शिक्षाकर्मी की शक्ति सबसे अमिट है,
शिक्षाकर्मी का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है

शिक्षाकर्मी ना राज के भूखे हैं,
शिक्षाकर्मी ना ताज के भूखे हैं,
शिक्षाकर्मी एक अमिट शक्ति है,
शिक्षाकर्मी सम्माऩ के साथ क्रमोन्नत वेतनमान सहित संविलियन और सातवाँ वेतनमान चाहते हैं

अगर छ.ग. में करना है फिर राज
तो ना कर शिक्षाकर्मियों को नाराज
वरना खिसक जायेगी तेरी कुर्सी
और ना रहेगा तेरा ताज

ऐ रमन तु फैसला कर ले आज
वरना 20 नवंबर से होगा..
अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज

आपका दिन शुभ हो

Comments

Popular posts from this blog

अवकाश के प्रकार

सेहत के दोहे

स्वदेशी ज्ञान : अब नहीं टपकेगी आपकी छत, सिर्फ 50 रुपैये के खर्चे में होगा इसका रामबाण इलाज