जि.पं. कबीरधाम उपाध्यक्ष (श्रीमती सीमा अगम अनन्त) द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग को पूर्ण समर्थन




आज दिनांक 29/11/2017 को जिला पंचायत कबीरधाम की उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती सीमा अगम अनन्त द्वारा कवर्धा ब्लॉक के धरना स्थल में पहुँचकर मोर्चा के आंदोलन में अपना समर्थन प्रदान किया। साथ ही सीईओ जि. पं. कबीरधाम द्वारा की जा रही कार्यवाही को अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा की सामान्य प्रशासन समिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही पास नहीं होने देंगे। अपने न्यायोचित मांग के लिये शिक्षको को अपने आंदोलन में डटे रहने कहा।

Comments

Popular posts from this blog

अवकाश के प्रकार

सेहत के दोहे

स्वदेशी ज्ञान : अब नहीं टपकेगी आपकी छत, सिर्फ 50 रुपैये के खर्चे में होगा इसका रामबाण इलाज