Posts

Showing posts with the label <script async custom-element="amp-auto-ads" src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js"> </script>

निशुल्क मिर्गी की दवाई

निशुल्क मिर्गी की दवाई ग्राम ""रिस्दा"" (जो कि मस्तुरी थाना,जिला-बिलासपुर,छ.ग.,नेशनल हाइवे 49मे पड़ता है,) मे कई वर्षो से मिर्गी की दवाई श्री ""अजय सिंह चँदेल"" जी के द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से दिया जा रहा है, पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ ले रहे है, और स्वस्थ हो रहे है, यदि आपके आसपास कोई मिर्गी का मरीज हो तो उस तक ये बात अवश्य पहुचाये,इसके लिये मरीज को केवल एक नारियल,अगरबत्ती व थोडा़ सा गुड़ लेकर आना होता है,जिससे नारियल व गुड़ मे मिलाकर दवाई दी जा सके,यह दवाई पूरी तरह निशुल्क दिया जाता है, 👉दवाई केवल होली के दिन ही दिया जाता है,इस वर्ष दिनांक-02-03-18,दिन शुक्रवार को सुबह 05 बजे से दोपहर 01 बजे तक ही दवाई दिया जाएगा, इसलिये समय पर पहुचकर सहयोग करे,, ""रिस्दा"" का पता:- ग्राम+पोस्ट-""रिस्दा"" थाना+तहसील-मस्तुरी जिला-बिलासपुर(छत्तीसगढ़) पिन कोड495551 ग्राम रिस्दा, नेशनल हाईवे क्रमांक49 मे स्थित है!यह बिलासपुर से 23 किलोमीटर की दूरी पर बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर स्थित है,आप गूगल मेप मे रिस...