आइये आज हम आपको मिलाते हैं ऐसे शिक्षक से (जिन्हें आपमें से कई शायद जानते भी हैं) जिन्होंने केवल अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ अपनी शाला को दो कक्षों को स्मार्ट क्लास में तब्दील किया बल्कि आंगनबाड़ी के बच्चे भी निजी विद्यालय की भांति मनोरंजक एवं आनंददायी शिक्षा ग्रहण करें, इस आशय से आंगनबाड़ी को भी स्मार्ट क्लास बना दिया। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किया हैं तथा इनके प्रतिवेदन से अभिभूत होकर मानव संशाधन विकास मंत्रालय मंत्रालय ने विगत वर्ष शिक्षक दिवस के दिन "राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार" की उपाधि से स्वयं राष्ट्रपति जी सम्मानित कर चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में श्री उत्तम कुमार देवांगन द्वारा किये गए अभिनव प्रयास से ९४.३ MyFM भी कायल हुआ हैं। साधारण जिंदगी में विभिन्न क्षेत्रों में देश तथा समाज के प्रति लीक से हटकर असाधारण कार्य करने वाले व्यक्तियों को 94.3 MyFM जियो दिल से अवार्ड्स से सम्मानित करता हैं। श्री देवांगन ने इस अवार्ड के लिए अंतिम 5 में जगह बनाई हैं। अब जीत आगे जनता की वोटिंग के आधार पर होगी। श्री देवांगन की प्रोफाइल तथा शैक्षिक नवाचार की विडियो व वोटिंग अपील साथ में सलंग्न हैं। कृपया अवलोकन कर जरूर-जरूर-जरूर वोट करें तथा अन्य सोशल मीडिया में फॉरवर्ड कर अपनी ओर से भी वोट की अपील करें।
वोट हेतु अपील - दोस्तों, यदि आपको लगता हैं कि श्री उत्तम कुमार देवांगन ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई अभिनव प्रयास किया हैं तो कृपया इन्हें जरूरवोट करें। वोट करने का सबसे सरल तरीका SMS हैं। SMS से वोट करने के लिए कृपया मैसेज बॉक्स में टाइप करें UTTAM  JDSA5 तथा उसे भेज देवें 7772943943 पर। कृपया ध्यान रखें कि UTTAM तथा JDSA5 के बीच आपको एक स्पेस देना हैं।
इसके अलावा आप श्री देवांगन को www.myfmindia.com/jiyodilseawards/ पर क्लिक करके भी वोट कर सकते हैं। वहां आपको "select" पर क्लिक करना हैं। उसके पश्चात छत्तीसगढ़ का चयन करके वोट पर क्लिक करना हैं। सबसे अंतिम पांचवे नंबर पर देवांगन जी का नाम तथा फोटो हैं। फोटो की लेफ्ट बाजु में सफ़ेद गोले का चयन करके नीचे वोट पर क्लिक करने के पश्चात आप अपनी सामान्य जानकारी भरकर "submit" पर क्लिक कर आप श्री उत्तम कुमार देवांगन को वोट कर सकते हैं।

वोट की अंतिम तिथि 14.02.2017 हैं।

निवेदक - डॉ. गिरीश केशकर, कोरबा (छत्तीसगढ़)

Comments

Popular posts from this blog

अवकाश के प्रकार

सेहत के दोहे

स्वदेशी ज्ञान : अब नहीं टपकेगी आपकी छत, सिर्फ 50 रुपैये के खर्चे में होगा इसका रामबाण इलाज