Posts

Showing posts from May, 2017

बिच्छु काटने के उपचार

Image
बिच्छू काटने पर तुरंत घरेलू उपचार                   बिच्छू के काटने पर फिटकरी का प्रयोग इस रामबाण साबित होता है।  फिटकरी को किसी साफ पत्थर पर थोड़ा सा पानी डाल कर इसे घिसें। फिर जहां पर बिच्छु ने काटा  हो वहां पर इस फिटकरी का पेस्ट लगाकर आग से थोड़ा सेंके। कैसा भी जहरीला बिच्छु का काटा  क्यों न हो इस फिटकरी के इस्तमाल से जहर सिर्फ 2 ही मिनट में असर उतर जाता है। फिटकरी को  चिमटी से पकड़ कर थोडा सा गर्म कर लें जैसे ही फिटकरी पिघलने लगे तो फिटकरी को बिच्छू के  काटे हुये जगह पर लगा दे फिटकरी तुरन्त वहां चिपक जायेंगी एंव पूरा जहर चूस कर अपने आप  उतर जायेंगी  इमली के बीज को साफ पत्थर पर घिसे घिसते-घिसते अन्दर का सफेद भाग निकल आयेंगा तो उसे  भी बिच्छु के काटने के जहग पर लगा दें तो यह चिपक जायेगा जैसे ही यह नीचे गिरे तो दूसरा बीज घिस कर लगाइयें इस प्रकार बिच्छु का जहर उतरने लगता हैं। बिच्छु के काटने पर माचिस की पांच  से छः तीलियाँ का मसाला को उतारकर पानी में घिसकर बिच्छु के काटने वाले जहग पर लगाने ...